गाज़ा पर इज़राइल का हवाई हमला: हमास कमांडर समेत 10 की मौत

गाज़ा पर इज़राइल का हवाई हमला: हमास कमांडर समेत 10 की मौत

इज़राइल (Izrael) और फ़िलिस्तीन (Palestine) के बीच जारी संघर्ष में, इज़राइल ने शुक्रवार को गाजा पर कई हवाई हमले किए, जिसमें हमास के एक वरिष्ठ कमांडर सहित करीब 10 लोगों की मौत हो गई है और साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं। इजराइल (Izrael) का कहना है कि उसने एक वरिष्ठ फिलिस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तनाव के बीच शुक्रवार को गाजा पर हमला किया है। हमलें के बाद इजराइल ने देश भर में 'विशेष स्थिति' घोषित करने का ऐलान किया है। साथ ही फिलिस्तीन (Palestine) सीमा के 80 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल व कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि इजरायल (izrael) और फ़िलिस्तीन (Palestine) के उग्रवादी संगठन हमास (Hamaas) के बीच बीते 15 वर्षों में युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल (Izrael) के हवाई हमलों के बाद हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम (Fawzi Barhom) ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दुश्मनों ने गाजा के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई शुरू कर दी है, उन्होंने एक नया अपराध किया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। हमास (Hamas) नेता जैल अल-नखला (Zail al-Nakhla) ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि हम एक लड़ाई शुरू कर रहे हैं।

वहीं इजरायल (Izrael) के रक्षा मंत्री (Defence Minister) बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने गाजा के पास बस्तियों का दौरा करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कहा है कि हम अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे। इजरायल के हवाई हमले के बाद गाजा ने, मध्य और दक्षिणी इजरायल में दो रॉकेट हमले किये थे, जिन्हें विफल कर दिया गया था।

महिमा शर्मा